सारस न्यूज, अररिया।
जिला मुख्यालय क्षेत्र में आये दिन चोरी हो रही बाइक मामले में नगर थाना पुलिस ने सोमवार को 05 बाइक, कारतूस, देशी कट्टा व अन्य सामग्री के साथ 06 बाइक चोर आरोपीयों को गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस मामले को लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार के दोपहर बाद प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अररिया हनुमान मंदिर के नजदीक से सिमराहा के पुरनदाहा निवासी अमानतुल्ला उर्फ लड्डू पिता स्व फारूख को हिरासत में लिया गया है। तलाशी लेने पर आरोपी अमानतुल्ला के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और दो चोरी या छिनतई किए हुए एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए। बताया गया कि इसका इस कांड से पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है इसलिए आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया। इसके बाद पूछताछ के दौरान उसके दिए स्वीकारोक्ति बयान के निशानदेही के आधार पर तीन जगह क्रमशः सिमराहा, पुरनदाहा, जलालगढ़ में छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां से चोरी के चार अपाची बाइक और एक गलैमर बाइक बरामद की गई है। साथ ही संगठित बाइक चोर गिरोह के कुल अन्य 05 आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। निशानदेही पर गिरफ्तार अन्य बाइक चोर आरोपी में जलालगढ़ थाना के बघुवा गांव निवासी मो इम्तियाज पिता मो यासीन को गिरफ्तार किया गया। जिसका पहले भी आपराधिक इतिहास रह चुका है। इधर पूर्णिया जिला के अमौर थाना अंतर्गत खमेला गांव निवासी विकास कुमार पिता महेशलाल, जलालगढ़ थाना के मघेली गांव निवासी मो महफुज पिता आरीफ को गिरफ्तार किया गया। वहीं एसपी ने बताया कि सिमराहा थाना क्षेत्र के मदारगंज गांव निवासी अंजारूल उर्फ फेकना पिता मो लतीफ को गिरफ्तार किया गया। इनका भी पहले सेआपराधिक इतिहास रह चुका है। निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र के गैयारी निवासी मो फुरकान अली पिता मो हसन अली को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने आगे बताया कि उक्त 06 आरोपियों पर नगर थाना में सोमवार 06 नवंबर को कांड संख्या 1073/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सभी आरोपियों के पास से बाइक के लॉक खोलने का कुल 09 मास्टर चभियां भी बरामद की गई हैं। वहीं बाइक चोर आरोपियों को धारा 379/356/411/413/414 भादवि और 25 (1- बी)ए/26 शस्त्र अधिनियम अंतर्गत प्रतिवेदित करते हुए नगर थाना पुलिस ने इस कार्रवाई से अंतरजिला संगठित बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद कई और बिन्दुओं पर अनुसंधान कर फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं बाइक चोर 06 आरोपियों से बरामदगी में एसपी ने बताया कि 05 बाइक, 01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा, 05 एंड्रॉयड मोबाइल व 09 मास्टर चभियां बरामद की गई हैं। मौके पर छापेमारी टीम में शामिल नेतृत्वकर्ता सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, नगर थानाध्यक्ष पुनि निर्मल कुमार यादवेंदु, पुअनि संजीव कुमार सिंह, पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।
