सारस न्यूज, अररिया।
नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला मुख्यालय अररिया में 23 नवंबर 2023 को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। यह मैराथन दौड़ जिला अंतर्गत शराब और कई नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के संदर्भ में जन जागरूकता और नशा मुक्ति के प्रयोजन से आयोजित किया जा रहा है। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग अररिया के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन 2023 में 05 किलोमीटर की मैराथन में भाग लेने के लिए उम्र सीमा 16 वर्ष से ज़्यादा है और इसमें महिला एवं पुरुष दोनों भाग ले सकेंगे। यह मैराथन दौड़ जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में सुबह 07 बजे से प्रारंभ होकर एडीबी चौक, बस स्टैंड, जीरो माइल, सदर अस्पताल रोड और चांदनी चौक से होते हुए पुनः नेताजी सुभाष स्टेडियम में पहुंचकर समाप्त होगी। इस दौड़ में सफल प्रतियोगी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ से 10 वें स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए मद्यनिषेध कार्यालय अररिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया एवं डीआरसीसी अररिया में निबंधन कराया जा सकता है। वहीं मैराथन दौड़ 2023 के सफल आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष आयोजन समिति अररिया द्वारा प्रतिभागियों का निबंध समिति, आयोजन समिति, प्रचार प्रसार समिति, चिकित्सा समिति पेयजल और स्वच्छता समिति, विधि व्यवस्था समिति, आदि का गठन किया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी इनायत खान द्वारा अन्य विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने संबंधित विभागों से सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसी प्रकार जिला खेल पदाधिकारी अररिया को जिला अंतर्गत सभी खेल संघ के अध्यक्ष और सचिव से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।