Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीते दिनों हुए अपहरण कांड का हुआ उद्भेदन, दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, अररिया।

बुधवार को एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर बताया कि 07 अक्तूबर को नरपतगंज थाना अंतर्गत मनीष कुमार मेहता के अपहरण के आरोप में उनके पिता उपेंद्र मेहता के द्वारा 05 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिसमें रिसर्च के क्रम में फारबिसगंज थाना क्षेत्र के डॉ केएन सिंह के क्लीनिक में लगे सीसीटीभी फुटेज के ऑब्जर्वेशन से पता चला कि अपहृत को लेकर पांचों नामजद अभियुक्त व अप्राथमिकी अभियुक्त अंजूला देवी उजला रंग के स्कॉर्पियो गाड़ी जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 11पीए 6972 में अपहृत कर ले जा रहे हैं। पता चलने के बाद कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त अंजूला देवी व सोनू कुमार मंडल को गिरफ्त में लिया गया। जिससे पूछताछ के क्रम में पता चला कि अपहृत मनीष कुमार मेहता की मधुबनी जिला के आंध्रा मठ थाना अंतर्गत छोटकी मटही गांव में विद्युत तार चोरी करने के क्रम में करेंट लगने से मृत्यु हो गई थी। करेंट लगने के बाद अपहृत मनीष को फारबिसगंज डॉ केएन सिंह के क्लीनिक पर लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को लेकर रामपुर, रानीगंज, सरसी पूर्णिया मार्ग होते हुए कटिहार जिला के कुर्सेला पुल पर से कोसी नदी के धार में अपहरणकर्ता ने डाल दिया है। एसपी ने बताया कि इस तरह कांड का सफल उद्भेदन संभव हो सका है। जिसमें उक्त कांड में शामिल अपहरणकर्ता में नरपतगंज थाना क्षेत्र के चकला निवासी अंजूला देवी पति निर्मल कुमार सिंह, नरपतगंज के पोसदाहा निवासी सोनू मंडल पिता कुलानंद मंडल आरोपी है। एसपी ने बताया कि उक्त कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। मौके पर छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में नरपतगंज थानाध्यक्ष पुअनि कुमार विकास, पुअनि सहवीर सिंह, अनुसंधानकर्ता पुअनि विमलेश कुमार, सअनि कन्हैया साह सहित थाना सशस्त्र बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *