• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महिला के साथ बदसलूकी मामले में आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, नगर थाना ने न्यायिक हिरासत में भेजने की कही बात।

सारस न्यूज, अररिया।

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में भगवान समझे जानेवाले एक शिक्षक ने एक महिला के साथ कुकृत्य घटना को अंजाम दिया है, जिसमें ओम नगर निवासी महिला के पति मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे। इसी दौरान शिक्षक युवक ने उनके पति के मोबाइल पर पीड़ित पत्नी के कुछ अश्लील फोटो व वीडियो भेजकर वायरल करने की धमकी दी। साथ ही उनके पुत्र को फोन कर जान से मारने की धमकी के साथ उसके पिता को भी गोली मार देने की बात कही। नहीं तो एवज में 05 लाख रुपये की रंगदारी के तौर पर मांग की। जिसमें ओमनगर वार्ड संख्या 08 निवासी पीड़ित महिला और उनके पति ने महिला थाना सह नगर थाना का सहारा लिया। जहां पर नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक पर उचित कागजी कार्रवाई करते हुए नगर थाना कांड संख्या 1128/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही। इधर ओम नगर वार्ड संख्या 08 निवासी पीड़ित महिला और उसके पति ने नगर थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उसके पुत्र को पढ़ाने के लिए आरोपी शिक्षक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्केटिंग यार्ड के समीप ओमनगर निवासी 35 वर्षीय सोनू कुमार वर्मा प्रत्येक दिन उसके घर आते थे। इसी दौरान एक दिन आरोपी शिक्षक सोनू अपने साथ मिठाई लेकर आया था और पीड़ित महिला को मिठाई खाने के लिये कहा। आरोपी शिक्षक पर विश्वास करके पीड़ित महिला ने मिठाई खा ली। इसके बाद महिला बदहवास हो गई। महिला के बदहवास होने पर आरोपी शिक्षक सोनू वर्मा ने महिला के साथ उसके ही घर में जबरदस्ती करते हुए अभद्र व्यवहार और अश्लील हरकतें की साथ ही नग्न शरीर का फोटो व विडियो बनाते हुए शारीरिक संबंध बना लिया। महिला के होश में आने पर उसने खुद को निर्वस्त्र पाया और अपने साथ हुए दुष्कर्म हो जाने की बात को जाना। महिला ने आवेदन में बताया है कि उक्त घटना का विरोध करने पर आरोपी शिक्षक सोनू द्वारा बराबर पीड़ित महिला को बदनाम करने की धमकी देते हुए कई बार शारीरिक संबंध बनाया व लाखों रुपये ऐठने की बात भी कही। पीड़ित महिला के पति को सारी घटना की जानकारी मिलने पर उनके द्वारा समाज में पंचायत बुलाई गई। जिसमें आरोपी ने समाज के बीच सबके सामने माफी मांगी। माफी मांगने के बावजूद 24 नवंबर शुक्रवार को संध्या 06 बजे आरोपी शिक्षक ने पीड़ित महिला की कुछ पुरानी नग्न तस्वीर और विडियो उनके पति के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर भेज दिया साथ ही फोन करके फोटो वायरल करने की धमकी भी दी और फोटो वायरल करने के बदले में रंगदारी के रूप में 05 लाख रुपए की मांग भी की। इसके बाद आरोपी सोनू वर्मा ने पीड़ित महिला के पुत्र को जान से मार देने की  धमकी दी उसके बाद पिता को भी गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने घटना का  सारा वाक्या आवेदन में लिखित नगर थानाध्यक्ष को देते हुए प्राथमिकी दर्ज के लिए महिला न्याय का गुहार लगाई। जिसमें नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने उक्त मामले की गहराई से तफ्तीश करते हुए आरोपी शिक्षक युवक को कांड संख्या 1128/23 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *