Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मांगें नहीं मानी, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे डाटा एंट्री ऑपरेटर।

सारस न्यूज, अररिया।

अपने एकल मांग विभागीय सेवा समायोजन के लिए बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यरत कर्मी कर रहे चरणबद्ध आंदोलन।

बेल्ट्रॉन के माध्यम से जिले के विभिन्न कार्यालयों व विभागों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आइटी बॉयज व गर्ल्स ने अपने एकल मांग आउटसोर्सिंग व्यवस्था को समाप्त कर विभागीय सेवा समायोजन के लिए प्रदेश संघ के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन करते हुए 28 व 29 नवंबर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया। अपने चरणबद्ध आंदोलन के तहत दो दिवसीय हड़ताल में जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यरत दर्जनों कर्मी धरना स्थल पर मौजूद थे। वहीं जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निराला ने बताया कि संघ का एकल मांग विभागीय सेवा समायोजन को लेकर सांकेतिक हड़ताल के दूसरे दिन भी सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर हड़ताल पर डटे रहे। जिसमें उन्होंने बताया कि यदि सूबे की सरकार हमारी मांग को लेकर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो जिला संघ प्रदेश संघ के आह्वान पर बाध्य होकर आगामी माह में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकती है। बताया गया कि संघ के एक मात्र मांग विभागीय सेवा समायोजन कर विभाग में समायोजन किया जाय। इस दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के बाद सूबे के मुख्यमंत्री के नाम डीएम इनायत खान को मांगपत्र भी सौंपा गया।

इस हड़ताल में मौके पर डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ जिला इकाई के सचिव हुमायूं रहमान, कोषाध्यक्ष ललन कुमार पासवान, जिला संयोजक काजल सिंह, राजीव रंजन, नौमान, ब्रजेश, कौशल पासवान, अनुमंडल अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, बबलू कुमार, शंभू कुमार, रजनीश रही, रुमपा कुमारी, पिंकी कुमारी, बेला कुमारी, संघ मीडिया प्रभारी मंगल कुमार शर्मा, काजल कुमारी, निम्मी कुमारी, विकास मेहता, योगेश, राजकुमार साफी, बीरेंद्र, इबरार आलम, आलोक, मनोज, शहंशाह कमर, विनय, सरवर आलम, बलवीर, जितेंद्र, चंदन, तपेश, अरविंद, अमित, संतोष, सोहेल, शशि प्रकाश, खालिद अंजुम प्रोग्रामर, संतोष भारती, निर्भय कुमार, नीरज कुमार सिंह सहित दर्जनों डाटा इंट्री ऑपरेटर व प्रोग्रामर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *