सारस न्यूज, अररिया।
अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के चांदनी चौक से जीरो माईल जाने वाले मार्ग स्थित वर्मा सेल के समीप वन इंडिया मॉल के जेनरेटर में आग लगने से मॉल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि मॉल कर्मियों के सूझबूझ के कारण ग्राहकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दरअसल शुक्रवार को 4 बजे के करीब मॉल के पीछे फर्स्ट फ्लोर पर स्थित जनरेटर में अचानक शॉट सर्किट होने से आग लग गयी। आग लगने के बाद मॉल के मैनेजर रंजीत कुमार झा ने आनन फानन में नगर थाना पुलिस व अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन के तीन वाहनों के मदद व कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया।
इधर नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को सुरक्षित मॉल से बाहर निकालने में सफल रहे। पुलिस व मॉल कर्मियों ने थोड़ी देर के लिए मॉल में तालाबंदी कर ग्राहकों को शांत कराया। वहीं अग्निशमन विभाग के लोगों ने भी कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस बीच आग लगने की खबर फैलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई। मामले में मॉल के मैनेजर रंजीत कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉल के पीछे जेनरेटर चल रहा था। हो सकता है कि बाहर से कोई सुखा पता जेनरेटर में आ कर फस गया हो इस कारण जेनरेटर रूम में शॉट सर्किट होने के कारण आग लग गयी। उन्होंने बताया कि आग लगने से 1 बड़ी जेनरेटर व वायरिंग जल गया। इसके कारण करीब 15 से 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।