राहुल कुमार, सारस न्यूज, अररिया।
अररिया नगर परिषद में काम करने वाले एक कर्मी पप्पू कुमार ने अपने पिता के अचानक से लापता हो जाने पर बैरगाछी ओपी में 03 से 04 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज के लिए लिखित रूप में आवेदन दिया है। आवेदन में पीड़ित पुत्र पप्पू कुमार ने बताया है कि उनके पिता कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के रहटमीना गांव वार्ड संख्या 05 निवासी त्रिर्थानंद राय उर्फ भागरथ राय जमीन संबंधित खरीद बिक्री का काम करते हैं। इसी दरम्यान बीते 22 नवंबर को बिक्री किए गए जमीन का रुपए की वसूली करने अपने बाइक से बैरगाछी ओपी क्षेत्र में गए हुए थे। जिसमें बैरगाछी ओपी क्षेत्र पहुंचकर मझवा वार्ड संख्या 06 निवासी करीम पिता स्व इसराइल के घर के दरवाजे पर अपनी बाइक को खड़ी की। इसके बाद रुपये की वसूली करने नदी पर बने चचरी पुल को पैदल पार करके बैरगाछी ओपी क्षेत्र स्थित पोखड़िया पंचायत के फरासुत गांव वार्ड नंबर 06 में मो सैयाज पिता सलीम, राजेंद्र राय पिता बिशनदेव राय व पंचानद चौधरी पिता मंगलु चौधरी के घर गए। जहां से वापस अपने घर को नहीं वापस आए हैं। वहीं बाइक को पीड़ित पुत्र पप्पू के पिता ने मझवा वार्ड नंबर 06 निवासी करीम पिता स्व इसराइल के घर के बाहर लगाया था। वहीं से बाइक की बरामद किया गया है। जिसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद भी जब पिता का कहीं पर कोई पता व जानकारी नहीं मिली तो 23 नवंबर को बैरगाछी ओपी क्षेत्र से लापता व्यक्ति कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के रहटमीना गांव वार्ड संख्या 05 निवासी त्रिर्थानंद राय उर्फ भागरथ राय के बारे में गुमशुदगी होने का उसके पुत्र पप्पू कुमार ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई इधर बैरगाछी ओपी पुलिस आवेदन प्राप्त होने के बाद 24 नवंबर से खोज में जुट गई है। साथ ही बाइक को बरामद करते हुए तीनों आरोपी से पूछताछ व अन्य जगह से जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है।