सारस न्यूज, अररिया।
जिले में बेल्ट्रान के माध्यम से संविदा पर जिला मुख्यालय, विभागों, विभिन्न कार्यालयों, प्रखंड स्तरीय कार्यालय में कार्यरत प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने राज्यस्तरीय संघ के आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रविवार से आंदोलन की शुरुआत कर दी है। वहीं सोमवार से अपने मांगों में विभागीय सेवा समायोजन करने व अन्य गंभीर समस्याओं यथा प्रदेश स्तर से अबतक लंबित मांग होने को लेकर अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत चरणबद्ध आंदोलन के पहले दिन 06 नवंबर से अपने कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर कार्य को संपादित किया।
संघ के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निराला द्वारा बताया गया कि बेल्ट्रॉन के माध्यम से करीब 25 वर्षों से हमारी सेवा विभिन्न कार्यालयों-विभागों में ली जा रही है। सभी कर्मी लगभग 20 हजार की संख्या में आइटी व विकास कार्यों में सरकार के सभी कार्यों में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते आ रहे हैं। इसके बावजूद कर्मियों को आउटसोर्सिंग की श्रेणी में रखा गया है। जिला संघ द्वारा सूबे की सरकार से मांग किया गया कि विभागीय सेवा समायोजन को जल्द पूरा करें। अन्यथा 11 नवंबर के बाद से दो दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन विवश होकर सभी कर्मियों को करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मांग पूरी नहीं होने के कारण 06 से 11 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर संबंधित विभागों व कार्यालयों में सभी कर्मी द्वारा अपना कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। बताया गया कि इसके बावजूद सरकार द्वारा कर्मियों की मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो 28 व 29 नवंबर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर कार्य का बहिष्कार किया जायेगा।
मौके पर ललन कुमार, राजीव रंजन, अशोक कुमार, विनय कुमार, मंगल कुमार, बबलू कुमार, कौशल कुमार, मनोज कुमार, पिंकी कुमारी, नौमान, मो सदाकत हुसैन, शंभू कुमार सहित डीटीओ कार्यालय व अन्य विभिन्न कार्यालय के दर्जनों डाटा इंट्री ऑपरेटर मौजूद थे।