Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया एनएच पर मवेशी वाहन से रंगदारी वसूली करने के आरोप में 03 बदमाश गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, अररिया।

गिरफ्तार बदमाश के साथ जानकारी देते एएसपी सह एसडीपीओ, प्रशिक्षु दोनों डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस।

अररिया जीरो माइल के एनएच 327 ई सड़क पर वाहनों से रंगदारी वसूल करनेवाले 03 युवक को गिफ्तार कर नगर थाना लाया गया। जहां युवकों से गहन पूछताछ की गई। इसको लेकर एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है। इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार व माधुरी कुमारी सहित नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक भी मौजूद थे। जिसमें एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि जीरोमाइल स्थित बैरियर चौक पर मवेशी गाड़ी से अवैध वसूली करने का मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी के निर्देश के आलोक में एसडीपीओ, प्रशिक्षु डीएसपी व टाउन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अवैध वसूली करने वाले तीनों रंगदारों को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल से नगर थाना क्षेत्र के मिर्जाभाग निवासी अब्दुल रहीम उर्फ भोला पिता अब्दुल गफ्फार, मिल्लतनगर निवासी मो दानिश पिता मो दाऊद व सिसौना निवासी सादाब आलम पिता शौकत आलम को मौका-ए-वारदात से धर दबोचा गया। इसके बाद नगर थाना में थानाध्यक्ष द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। इधर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि तीनों बदमाशों के पास से नगर थाना पुलिस ने 85 हजार रुपए नगद, 05 मोबाइल व अवैध वसूली में उपयोग करने वाले 23 टोकन बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों ने गिरोह में शामिल 05 अन्य लोगों की भी जानकारी पुलिस को दी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए नगर थाना पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है। वाहनों से अवैध वसूली के मामले में पूर्व में भी ये लोग न्यायिक हिरासत में जा चुके हैं व कारा से बाहर आने के बाद पुनः रोड क्राइम की घटना को अंजाम देते धर दबोचे गए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 225/24 के तहत न्यायिक हिरासत में सभी को जेल भेजा जा रहा है। मौके पर अपर थानाध्यक्ष कुमार ऋषिराज सहित नगर थाना सशस्त्र बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *