• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पंचायत समिति की बैठक में 11 एजेंडे पर चर्चा, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय।

सारस न्यूज, अररिया।

स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में स्थित नए सभा भवन में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में पिछले बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। इसके बाद कुल 11 एजेंडों पर चर्चा हुई, जिनमें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा योजना, अंचल कार्यालय के कार्य, जनवितरण प्रणाली, बाल विकास, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग और बिजली विभाग के कार्य शामिल थे। साथ ही, बीपीडीपी 2025-26 के लिए योजनाओं के चयन पर भी विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान और अन्य सदस्यों ने विभिन्न विभागों के उन पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जो कई बैठकों में अनुपस्थित रहे। पंचायत समिति सदस्यों और मुखियाओं ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (आवास प्लस) के तहत सर्वेक्षण में नाम जोड़ने और आवास सहायकों द्वारा लाभुकों के आवास पूर्ण होने के बावजूद जीओ टैगिंग न किए जाने का मुद्दा उठाया।

बाल विकास परियोजना और जनवितरण प्रणाली के कार्यों की निगरानी के लिए एक जांच समिति के गठन का भी सुझाव दिया गया। इस पर बीडीओ संजय कुमार ने इसे प्रस्ताव में शामिल करने का आश्वासन दिया।

सीओ ललन कुमार ठाकुर ने बैठक में उपस्थित पंचायत समिति के सदस्यों और मुखियाओं को बताया कि उनके योगदान से परिमार्जन और म्यूटेशन के मामलों का तेजी से निपटारा किया गया है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षतिग्रस्त जमाबंदी के मामले उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं। जमाबंदी से संबंधित पूर्ण अधिकार अपर समाहर्ता को है।

विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों के प्रगतिशील कार्यों की जानकारी दी। प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान ने सभी पदाधिकारियों से विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक का समापन प्रखंड उप प्रमुख हसीब उर रहमान उर्फ हसीब खान ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान, उप प्रमुख हसीब उर रहमान उर्फ हसीब खान, बीडीओ संजय कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर, बीपीआरओ शशि रंजन कुमार, बीएसओ अमरनाथ गुप्ता, एमओ इंद्रजीत कुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक गोपाल कुमार चौधरी, प्रखंड नाजिर सूरज कुमार, कार्यपालक सहायक रूपेश कुमार और पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया जैसे प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू मेहता, पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान, परमानंद ऋषि, दिलीप पासवान, आरती देवी, बीबी असमीना खातून, मनोज कुमार, साजदा प्रवीण, कंचन देवी, सालवा खातून, असमीना खातून, भूपेंद्र प्रसाद यादव, विनोद राम, सनाउल्लाह उर्फ बादल, गुलाम सरवर, अबू लैश, अकलिमा खातून, ज्योति मिश्रा, नीलम देवी, प्रकाश चौधरी, रियाज अनवर, डॉ. तौफीक अमानुल्लाह, छवि लाल राम, मो. कमालुद्दीन सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *