सारस न्यूज़, अररिया।
चयनित 12 महिला खिलाड़ी के साथ खेल पदाधिकारी और कोच
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए समस्तीपुर जिला भेजा गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल पदाधिकारी ने बताया कि जिले से 12 खिलाड़ियों का चयन कबड्डी प्रतियोगिता के लिए किया गया है। सभी 12 महिला खिलाड़ी को राज्यस्तरीय विद्यालय अंडर-14 कबड्डी (बालिका) प्रतियोगिता के लिए 25 सितंबर को समस्तीपुर रवाना किया गया, जहां वे आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी। महिला खिलाड़ियों के साथ तीन टीम प्रभारी भी भेजे गए हैं। इस अवसर पर खेल पदाधिकारी अरविंद कुमार, शारीरिक शिक्षक मिथुन कुमार, अनबर करीम और राकेश कुमार उपस्थित थे।