सारस न्यूज, अररिया।
सिकटी चेक पोस्ट से एक बाइक के साथ शराब तस्कर को 15 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार।

सिकटी चेक पोस्ट से बरामद नेपाली शराब के साथ शराब तस्कर व उत्पाद विभाग की टीम।
देशी शराब के बनाने व बेचने की सूचना पर जिला उत्पाद विभाग की टीम ने ऑपरेशन ड्रोन चलाकर 1300 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इसकी जानकारी देते हुए इएसआइ कमलेश कुंदन पंडित ने बताया कि फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुआ संथाली टोला व खेरखां संथाली टोला में ड्रोन कैमरा की मदद से ऑपरेशन छापेमारी चलाकर देशी शराब निर्माण में जुटे लोगों की पहचान करने के बाद निर्धारित स्थलों की जांच पड़ताल कर 1300 लीटर जावा गुड़ व देशी शराब बरामद करते हुए शराब को नष्ट किया गया। इस ऑपरेशन ड्रोन में मिट्टी के नीचे दबाकर रखे गए जावा गुड़ व देशी शराब को जब्त कर नष्ट किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारी एएसआइ मुनमुन कुमारी के द्वारा कार्रवाई में सिकटी चेक पोस्ट से एक बाइक पर सवार शराब तस्कर के साथ 15 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद किया गया है। जिसमें बताया गया कि शराब तस्कर बरदाहा थाना अंतर्गत पिपरा के ठेंगापुर निवासी चंदन मंडल को गिरफ्तार किया गया है। जिसे गिरफ्तार करने के बाद कागजी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की बातें कही गई।