• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अगलगी में 14 घर जले, लाखों का हुआ नुकसान।

सारस न्यूज़, अरारिया।

गौढ़ी चौक पर हुई अगलगी में कर्मचारी जानकारी लेते हुए।

कौशकीपुर में हुई अगलगी में आग पर काबू पाने में लगे स्थानीय लोग।

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौढ़ी चौक के पूरब स्थित मुसहरी टोला वार्ड संख्या 11 में दोपहर के सवा 12 बजे अचानक से एक दर्जन घर अगलगी की भेंट चढ़ गए। अग्निशमन वाहन भी क्षेत्र के अन्य जगह आग बुझाने में लगे हुए थे। इसको लेकर पीड़ितों ने नगर थाना में आवेदन भी दिया है। मौके पर मौजूद अररिया नप क्षेत्र वार्ड संख्या 11 के पूर्व नगर पार्षद नूर आलम ने बताया कि कुल 13 घरों में अगलगी हुई है। जिसमे पीड़ितों के कपड़ा, अनाज, बर्तन, रुपये आग लगने से जल गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी में नन्हे अंसारी व अफजाल पिता मो हसीब, नगमा पति आरिफ, बौधी पिता मो जलील, सकीना पति स्व मोजिब, उजली देवी पति अर्जुन पासवान, अंजर आलम पिता अब्दुल गफ्फार, बदरी कुमार पिता टुनटुन पासवान, सुबक लाल पासवान पिता स्व हरिहर पासवान, फिरोज अंसारी पिता जमाल अंसारी, मो इसराफिल पिता इसहाक, हिरिया पति मो मोजीब व साबिर पिता सय्याद के घरों में अगलगी की घटना घटित हुई है। जिसमें सभी पीड़ितों को मिलाकर करीब 10 से 12 लाख रुपये की संपति जलने का अनुमान बताया गया है। सूचना देने पर घटनास्थल पर कर्मचारी ने पहुंचकर सभी की जानकारी ली।

इधर नगर थाना में भी सभी पीड़ितों द्वारा आवेदन देकर अगलगी घटना की जानकारी नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को दी गई है। वहीं घटनास्थल पर समाजसेवी अफरोज राही उर्फ मिट्ठू सहित स्थानीय दर्जनों लोग मौजूद थे। जो आग को बुझाने में लगे हुए थे। इधर बुधवार की देर रात्रि बसंतपुर के कौशकीपर वार्ड संख्या 04 में मरगूब आलम के घर में एक शादी समारोह के दौरान अचानक से अगलगी हो गई। जिसमें देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर घटनास्थल पर नगर थाना पुलिस में शामिल 112 वाहन मौके पर पहुंची। इसके बाद उनके द्वारा अग्निशमन वाहन को बुलाया गया। फिर आग पर काबू पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *