सारस न्यूज़, अररिया।
गड्ढा खोदकर दफनाए गए शव को पुलिस ने बरामद किया
बिहार के छपरा की 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची की नेपाल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बच्ची कुछ दिन पूर्व ही अपने नाना के घर विराटनगर वार्ड 5 आई थी। उसकी हत्या कर शव को मिट्टी खोदकर गड्ढे में दफनाने की बात सामने आ रही है। यह घटना भारत-नेपाल सीमा पर जोगबनी बॉर्डर के समीप स्थित विराटनगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास की है, जहां बच्ची का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मोरंग पुलिस प्रवक्ता एवं डीएसपी बेद प्रकाश जोशी ने जानकारी दी कि मृतका की पहचान छपरा निवासी 14 वर्षीय चांदनी यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बच्ची को उसके माता-पिता ने प्रेम प्रसंग से दूर रखने के उद्देश्य से नेपाल स्थित नाना के घर भेजा था।
मामा ने दी थी बच्ची के गुम होने की सूचना
डीएसपी बेद प्रकाश जोशी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हत्या का शक परिवार पर ही जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि परिजनों ने ही बच्ची की हत्या कर शव को खेत में दफना दिया और फिर उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने जब जांच के दौरान बच्ची के मामा के घर के पास के खेत में ताजा खुदी मिट्टी देखी, तो शक होने पर खुदाई की गई, जिसमें बच्ची का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने बच्ची के नाना सरयुग यादव, नानी, मामा और मामी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
वहीं, नेपाल पुलिस ने बच्ची के माता-पिता को सूचना देकर जल्द से जल्द नेपाल आने को कहा है। पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग सहित अन्य एंगल से भी जांच कर रही है।