सारस न्यूज़, अररिया।
विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत गृह रक्षा वाहिनी, अररिया में गृहरक्षकों के स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी नामांकन प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन अररिया कॉलेज स्टेडियम में जारी है। इस प्रक्रिया के सातवें दिन कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए, जिनमें से 965 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
परीक्षा की शुरुआत 1600 मीटर की दौड़ से हुई, जिसमें 150 अभ्यर्थी सफल रहे। उनमें से 04 अभ्यर्थी ऊँचाई माप में अयोग्य पाए गए। शेष 146 अभ्यर्थियों ने ऊंचाई, सीना माप, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक जैसे सभी परीक्षणों में सफलता प्राप्त की।
इसके पश्चात हुए चिकित्सकीय परीक्षण में 145 अभ्यर्थी फिट घोषित हुए, जबकि 1 अभ्यर्थी को अनफिट घोषित किया गया। इस प्रकार 145 अभ्यर्थी सभी निर्धारित चरणों में सफल हुए।
बिहार गृह रक्षा वाहिनी, अररिया के वरीय जिला समादेष्टा श्री अनिल कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संचालित की जा रही है। परीक्षा आयोजन में सभी संबंधित पदाधिकारी और कर्मी सक्रिय एवं संवेदनशील भूमिका निभा रहे हैं।
📌 पृष्ठभूमि:
गृह रक्षा वाहिनी, अररिया में नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन 24 मई 2025 से प्रारंभ किया गया है, जो 4 जून 2025 तक जारी रहेगा।
📅 आगामी कार्यक्रम:
- पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अगली परीक्षा तिथि: 02 जून 2025
- महिला अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा तिथियाँ: 03 एवं 04 जून 2025