Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

होमगार्ड भर्ती में 145 अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम, शारीरिक परीक्षण में पाए गए पूरी तरह फिट।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।


अररिया कॉलेज स्टेडियम में चल रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के तहत सातवें दिन शारीरिक दक्षता जांच में 145 प्रतिभागियों ने सभी परीक्षणों में सफलता प्राप्त की। शनिवार को आयोजित इस प्रक्रिया के लिए कुल 1400 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे गए थे, जिनमें से 965 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

शारीरिक दक्षता के अंतर्गत आयोजित 1600 मीटर दौड़ में 150 उम्मीदवारों ने सफलता पाई। हालांकि, ऊंचाई जांच में चार उम्मीदवार मानकों पर खरे नहीं उतर सके। शेष 146 उम्मीदवार ऊंचाई, सीना माप, ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक जैसे शारीरिक परीक्षणों में सफल रहे। अंततः मेडिकल परीक्षण के बाद 145 अभ्यर्थियों को पूरी तरह से फिट घोषित किया गया, जबकि एक अभ्यर्थी मेडिकल आधार पर अयोग्य पाया गया।

बिहार गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संचालित की जा रही है। सभी अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से पूरी प्रक्रिया में जुटे हैं।

बताया गया कि शारीरिक दक्षता जांच की यह प्रक्रिया 24 मई से आरंभ हुई है और यह 4 जून तक चलेगी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अगली जांच 2 जून 2025 को होगी, वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए यह कार्यक्रम 3 और 4 जून को निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *