सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया: नगर थाना क्षेत्र के महिषाकोल गांव में शनिवार को एक 15 वर्षीय किशोरी कविता कुमारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान महिषाकोल वार्ड संख्या-09 निवासी स्व. अरुण शर्मा की पुत्री के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है, वहीं परिजन सदमे में हैं और लगातार रो-रोकर बेहाल हैं।
जानकारी के अनुसार, रात में खाना खाने के बाद कविता अपने कमरे में सोने चली गई थी। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो कविता को कमरे में फंदे से लटका पाया। चीख-पुकार मचते ही आसपास के ग्रामीण घर पर जमा हो गए और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा गया। इसके बाद तुरंत नगर थाना को घटना की सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी मनीष कुमार रजक ने बताया कि मामले में यूडी केस (Unnatural Death) दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के पीछे की असली वजह पता चल सकेगी।
इस दर्दनाक घटना के बाद किशोरी की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है। ग्रामीणों ने घटना को बेहद दुखद और चिंताजनक बताया है। वहीं परिवार को सांत्वना देने के लिए स्थानीय लोग लगातार पहुंच रहे हैं।