• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस: अररिया में मतदाता जागरूकता और उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान समारोह।

सारस न्यूज़, अररिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय परिसर स्थित लान/पार्क में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अररिया एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को ‘‘मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ’’ दिलाई गई। जिला स्तरीय मुख्य समारोह की सभी गतिविधियों का लाइव टेलीकास्ट सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि के माध्यम से किया गया। अपने संबोधन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ के महत्व को समझाया। उन्होंने विशेष रूप से नए युवा मतदाताओं को वोट जैसे महापर्व में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले 23 बी.एल.ओ. और 10 अन्य पदाधिकारी/कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, जिला आइकॉन अमर आनंद, प्रिया राज, और एम.ए. सून ने गीत के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया, डॉ. रामबाबू कुमार ने बताया कि आज जिला स्तर से लेकर प्रखंड और अनुमंडल स्तर तक राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।

समारोह के अंत में उपस्थित मतदाताओं और पदाधिकारियों ने वोटर सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली। कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया सुशील कुमार, वरीय उप समाहर्ता अररिया संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया अनिकेत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया डॉ. रामबाबू कुमार, वरीय उप समाहर्ता अररिया अरविंद कुमार, जिला पीडब्ल्यूडी आइकॉन साबरा तरन्नुम सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, समाहरणालय के कर्मी, और बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे।

निर्वाचन से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. सम्मानित किए गए:

  • नरपतगंज: राजेश कुमार, श्रीमती राधा देवी
  • रानीगंज: रिंकू कुमार, बंसीधर ऋषिदेव, मिथिलेश कुमार पासवान, शंकर राम, अजय कुमार
  • फारबिसगंज: मीनू कुमारी, विद्यानंद ठाकुर, मदन कुमार
  • अररिया: नीरज कुमार यादव, दीनबंधु झा, गुंजन कुमारी, वीरेश झा, निशा प्रवीण
  • जोकीहाट: तेजनारायण मंडल, प्रमोद कुमार, मो. उमर इकबाल, मो. केसर आलम, मो. शाबीर आलम
  • सिकटी: चंदन गिरी, मो. शाहनवाज, पंकज झा

इसके अलावा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अमर कुमार और अविनाश कृष्ण, जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी अब्दुश शाकिब, मंगल कुमार शर्मा, बबलू कुमार मंडल, सरफराज आलम, और एआरओ के डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *