सारस न्यूज, अररिया।
सिमराहा थाना अंतर्गत डोरिया सोनापुर पंचायत के थरिया बकिया वार्ड संख्या 12 में 25 वर्षीय एक विवाहित युवक की हाई वोल्टेज करंट से मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने नवाजिश उर्फ सद्दाम, पिता मो. मंजूर को तुरंत मॉडल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक देर शाम पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी थी। पोस्टमार्टम स्थल पर मौजूद परिजनों ने बताया कि घर के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आने से नवाजिश की जान गई। परिजनों ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन की लापरवाही के कारण पांच साल के बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया।
परिजनों का कहना है कि पहले भी बिजली विभाग सहित संबंधित कार्यालयों में शिकायत दर्ज कराई गई थी, मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है।