सारस न्यूज़, अररिया।
कुर्साकांटा पुलिस और 56वीं वाहिनी की एसएसबी ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल से तस्करी कर लाई गई 289 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है।
एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुर गांव वार्ड नंबर 01 निवासी संजय यादव के घर पर छापेमारी की गई। संजय यादव पर आरोप है कि वह नेपाल से अवैध रूप से गांजा तस्करी कर अपने घर में स्टोर कर रहा था।
पुलिस टीम ने संजय यादव के घर से 10 बोरी में कुल 289 किलोग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही संजय यादव (उम्र 39 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि अब तक की जांच में तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। इस सिलसिले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगाली जा रही है, ताकि गांजा तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता चल सके।
इस मामले में कुर्साकांटा थाना ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही तस्कर के घर से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिसकी जांच चल रही है।
छापेमारी दल में कुर्साकांटा थानाध्यक्ष पुअनि अभिषेक कुमार, 57वीं वाहिनी के एसएसबी निरीक्षक प्रवीण प्रभाकर, पुअनि लवली कुमारी, एसएसबी उपनिरीक्षक अकांक्षा चौधरी समेत कई अन्य अधिकारी शामिल थे।