• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग का 34वां फैंसी मैच आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैच फैंसी मैच के रूप में खेला गया। यह मैच अररिया जिला क्रिकेट संघ के फाउंडर मेंबर और पूर्व खिलाड़ियों के बीच लीजेंड ए और लीजेंड बी के बीच खेला गया। लीजेंड बी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 133 रन बनाए। वहीं, जवाबी पारी खेलने उतरी लीजेंड ए की टीम 15 ओवर खेलकर 105 रन ही बना पाई। लीजेंड बी के खिलाड़ी त्रिलोचन कुमार ने 53 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस मैच के मुख्य अतिथि समर गोयल और विशिष्ट अतिथि पिंकी गोयल सहित बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश जयसवाल भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रबीर कुमार विश्वास, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, और वरिष्ठ सदस्य अजय सेनगुप्ता, सत्येंद्र नाथ शरण, दिलीप कुमार झा, खुर्शीद खान, नितेश झा, मुजीब सर, अशोक मिश्रा, रविशंकर दास, नंदन ठाकुर, डॉ. आसिफ, राजेंद्र यादव, शहदाब, जकी उल होडा, अभिषेक कुमार, विवेक प्रकाश, विकाश कुमार, मनीष कुमार मन्नू, उज्ज्वल और सरवन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *