सारस न्यूज़, अररिया।
पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा पूरे राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सोमवार को अररिया के एसपी अमित रंजन ने खोए और चोरी हुए 35 एंड्रॉयड मोबाइलों को बरामद कर पीड़ितों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर उन्हें वापस किया। अपने-अपने खोए मोबाइल को पुनः पाकर पीड़ित लोगों ने खुशी जताई और पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान की सराहना की।
एसपी अमित रंजन ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत साइबर सेल थाना, तकनीकी टीम, और विभिन्न थानों द्वारा विशेष अभियान चलाकर अब तक दर्जनों एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए गए हैं। सोमवार को 35 पीड़ितों या उनके परिजनों को उनके खोए मोबाइल लौटाए गए।

एसपी ने बताया कि अररिया जिला के लोगों की लिखित शिकायत पर खोए, गुम हुए, और चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए डीआइयू टीम और सभी थानों द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत कुल 35 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंपे गए हैं। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 4.44 लाख रुपये है।
एसपी ने जिलेवासियों से अपील की कि मोबाइल चोरी या गुम हो जाने पर संबंधित नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस प्रशासन उनके मोबाइल वापस पहुंचा सके।
पीड़ितों में रानीगंज से विजय कुमार मेहता, बौसी से संजय कुमार, अररिया रहिका टोला से दानीश, जोकीहाट से राहुल कुमार यादव, महलगांव से तहुरा खातुन, बौसी से बीबी खातुन, पलासी से अकलेश्वर यादव, अररिया के बसंतपुर से हीरा कुमार, अररिया काली बाजार से शोभकांत मिश्रा, और पलासी से मुकेश राम सहित अन्य लोग शामिल थे।