सारस न्यूज़, अररिया।
जिला उत्पाद विभाग की टीम ने अररिया आरएस थाना क्षेत्र के हड़ियाबाड़ा स्थित टोल टैक्स के समीप एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। यह शराब की खेप किशनगंज से वाहन पर लोड होकर अररिया के एनएच 57 सड़क मार्ग से मधुबनी के सिकटी ले जाई जा रही थी।

उक्त पिकअप वैन से केवल झारखंड में बेची जाने वाली 40 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई है और चालक को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि वाहन चालक, किशनगंज जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतवा गांव वार्ड संख्या 07 निवासी मो. अहसान (पिता जमाल) को पिकअप वाहन (नंबर: बीआर 37 जीए 7780) और भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि दीपावली और महापर्व छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिला उत्पाद कार्यालय को पिकअप वाहन से शराब की खेप ले जाए जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान पिकअप वाहन पर लोड केले के ढेर में छुपाकर रखी गई शराब के कार्टून बरामद किए गए, जिनमें 40 कार्टून में 369 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि चालक की गिरफ्तारी के साथ ही वाहन मालिक के विरुद्ध उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।