सारस न्यूज़, अररिया।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 52वीं बटालियन के तत्वावधान में सदर अस्पताल और एसएसबी मुख्यालय परिसर में संयुक्त रूप से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व बटालियन कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने किया।
कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने जानकारी दी कि इस शिविर का मकसद लोगों को रक्तदान की अहमियत बताना और समय-समय पर रक्तदान कर लोगों की जान बचाने वाले नायकों का आभार प्रकट करना है। उन्होंने कहा कि एसएसबी के जवान नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं और जरूरत पड़ने पर आमजन की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि एसएसबी केवल सीमा की रक्षा ही नहीं करती, बल्कि सीमावर्ती इलाकों के विकास और जन कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण पहल करती है। इनमें कौशल विकास प्रशिक्षण, चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर और अन्य जन कल्याणकारी कार्यक्रम शामिल हैं, जिनका सीधा लाभ सीमावर्ती गांवों के लोगों को मिलता है।
शिविर में सहायक कमांडेंट समेत कुल 38 जवानों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को सदर अस्पताल की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप कमांडेंट उदय कुमार, उप कमांडेंट जोशी सागर प्रदीप, सहायक कमांडेंट प्रमोद कुमार, अमित कुमार अहिरवार, सहायक उप निरीक्षक (चिकित्सा) संगलाई महाई, आ. सचिन, राजकुमार मंडल, डॉ. जितेंद्र कुमार (चिकित्सा अधिकारी, सदर अस्पताल), जेएनएम नाजिया प्रवीण, ब्लड बैंक प्रभारी बादल कुमार शाह समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।