सारस न्यूज, अररिया।
नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मिर्जाभाग वार्ड संख्या 03 स्थित एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने एक कार, एक ई-रिक्शा और तस्करी में शामिल दंपति को भी हिरासत में लिया है।
नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बुधवार शाम प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार दंपति अबु बशर और उसकी पत्नी शबनम के खिलाफ पिछले दो-तीन महीनों से खुफिया निगरानी की जा रही थी। पुख्ता सूचना मिलने पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मजिस्ट्रेट सह अंचल निरीक्षक अभय नारायण यादव के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई की।
तहखाने में छिपाकर रखा गया था नशीला सिरप
पुलिस की छापेमारी के दौरान कई जगहों से कोडिनयुक्त कफ सिरप की बरामदगी हुई। मारुति सुजुकी डिजायर (BR-10J-5491) की डिक्की से 3 कार्टून में 75 बोतल (7.5 लीटर), एक बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शा की सीट के नीचे से 6 कार्टून में 150 बोतल (15 लीटर), और सबसे बड़ी बरामदगी घर के आंगन में शेड के नीचे बने एक गुप्त तहखाने से हुई, जहां से 26 कार्टून में कुल 3900 बोतल (390 लीटर) सिरप मिला। कुल जब्त मात्रा 412.5 लीटर बताई गई है। मौके से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।



तस्कर दंपति का आपराधिक इतिहास भी उजागर
थानाध्यक्ष रजक ने बताया कि अबु बशर के खिलाफ पूर्व में नगर थाना में कांड संख्या 153/15, 362/18 और 248/22 दर्ज हैं, जबकि उसकी पत्नी शबनम पर पूर्णिया जिले के कसबा थाना में कांड संख्या 207/23 के तहत आरोप है।
छापेमारी में पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका
इस कार्रवाई में नगर थाना की पुलिस टीम के साथ बीएसएपी बल और कई अधिकारी शामिल रहे। प्रमुख रूप से पुअनि शिल्पा कुमारी, पुअनि अंकुर, पुअनि सुभाष प्रसाद, सिपाही मिट्ठू कुमार (551), सिपाही विक्रम कुमार (588), एसआई ललित कुमार सिंह और पुअनि पुष्कर सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पुलिस ने तस्करों के नेटवर्क और उनके सहयोगियों की पहचान के लिए आगे की जांच शुरू कर दी है। नगर थाना कांड संख्या 215/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है।