Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अवैध नेपाली शराब बरामदगी पर 05 वर्ष की मिली सज़ा, आरोपी मोटरसाइकिल चालक को 01 लाख का लगा जुर्माना।

सारस न्यूज, अररिया।

सोमवार को भरी अदालत में व्यवहार न्यायालय अररिया के एडीजे सह उत्पाद न्यायालय-02 के स्पेशल जज संतोष कुमार गुप्ता की अदालत ने 09 लीटर अवैध नेपाली शराब बरामदगी का मामला प्रमाणित होने पर जिले के पलासी थाना क्षेत्र के डकैती घर्मगंज गांव के रहनेवाले 39 साल के रविन्द्र कुमार साह को 05 साल सश्रम कारावास की सज़ा सुनाते हुए आर्थिक दंड के रूप में 01 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। उत्पाद न्यायलय-02 मे प्रतिनियुक्त स्पेशल पीपी रामानन्द मंडल ने बताया कि स्पेशल 904/19 मे जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर आरोपी बाइक चालक को 06 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सज़ा भुगतनी होगी।

घटना के संबंध में भी जानकारी देते हुए उत्पाद न्यायलय-02 मे प्रतिनियुक्त स्पेशल पीपी रामानन्द मंडल ने कहा कि 18 जुलाई 2019 के करीब पौने 09 बजे गुप्त सूचना पर 52वी वाहिनी एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक गोविंद सिंह और उनकी टीम के सदस्यों ने जिले के सिकटी थाना क्षेत्र के इंडिया नेपाल बॉर्डर के पास भारतीय सीमा क्षेत्र पीलर संख्या- 160/01 (46) पर पहुंच कर वहाँ पर घात लगाकर आरोपी को उसके बाइक पर लगे बोड़ा मे अवैध नेपाली शराब कुल 30 बोतल प्रत्येक 300 एमएल कुल 09 लीटर के साथ परिवहन करते हुए अपनी गिरफ्त में लिया। इसके बाद गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध सिकटी थाना कांड संख्या 108/19 दर्ज कराया गया। इधर, न्यायालय में सभी गवाहों ने घटना का पूर्ण समर्थन किया। बचाव पक्ष से अधिवक्ता एम रेजा व तीर्थानन्द ठाकुर ने न्यायालय में अपना पक्ष रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *