Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फीट इंडिया फ्रीडम रन के तहत 52 वीं एसएसबी ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता का किया शुभारंभ।

सारस न्यूज, अररिया।

जवानों को तंदुरुस्त रखने व राष्ट्रीय स्तर पर खेल में छोड़े अपनी पहचान को लेकर अब प्रत्येक माह खेल का होगा आयोजन।
एसएसबी जवान कार्मिक के साथ कमांडेंट, उप कमांडेंट व अन्य।
फीट इंडिया फ्रीडम रन के तहत 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया परिसर में 03 दिवसीय अंतर सम्बाया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमाडेंट महेंद्र प्रताप के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस प्रतियोगिता को 100 मीटर दौड़ से शुरू किया गया है। इस प्रतिस्पर्दा में मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में सभी बाहरी सीमा चौकियों व जिला मुख्यालय में पदस्थ बल कार्मिक भाग ले रहे हैं। जिसमें 100 मीटर दौड़, 03 किलोमीटर दौड़, बॉलीबॉल मैच व अन्य खेल प्रतियोगिता शामिल है। खेल प्रतियोगिता को चार चरणों में खेला जायेगा। सबसे पहले लीग मैच, क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनल व फाइनल मैच होगा। जिसमें बॉलीबॉल मैच का फाइनल 09 फरवरी को मुख्यालय स्थित एसएसबी कैंप में सेमी फाइनल मैच विजेता टीमों के बीच खेला जायेगा। कमाडेंट महेंद्र प्रताप ने उपस्थित खिलाड़ियों व बल कार्मिकों को बधाई व शुभकामनाएं दी। जवानों को स्वस्थ, तनावमुक्त व खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि जवानों के कर्तव्य निर्वहन के दौरान उन्हें खेलकूद का मौका बहुत कम मिल पाता है। जिससे हमारे जवान राष्ट्रीय स्तर पर बहुत कम पहुंच पाते हैं। बताया गया कि अब प्रत्येक माह एसएसबी मुख्यालय द्वारा इसका आयोजन किया जायेगा। जिससे जवानों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। आनेवाले समय में जवान राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर एसएसबी बल, जिले व राज्य का नाम और रौशन करेंगे। प्रतिभागियों को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर उप कमांडेंट पीएन सिंह, उदय कुमार, आनंद प्रकाश यादव, जोशी सागर प्रदीप व दर्जनों की संख्या में एसएसबी बल कार्मिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *