सारस न्यूज़, अररिया।
भारत सरकार के तत्वधान में 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में एसएसबी जवान और जवाहर नवोदय विद्यालय, अररिया के साझा प्रयास से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों के नाम लगभग 200 बाल वृक्ष लगाये गये।

इस अवसर पर कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के नाम फलदार बाल वृक्ष लगाने का शुभ कार्य किया गया है। अपने जाबांज शहीद जवानों को याद करते हुए साथ ही साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं उसे बेहतर बनाने के लिए बाल वृक्ष लगाए गए हैं। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम से बच्चों के अंदर सेना के प्रति आदर का भाव पैदा होगा। पर्यावरण से संबंधित समस्याएं दूर होंगी और देश भक्ति की भावना जागृत होगी। इस अवसर पर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया के निदेशक संजय प्रधान, प्रशासनिक अधिकारी अभिनंदन नौटियाल, जेएनयू के शिक्षक राजेश कुमार, 52वीं वाहिनी के उप कमांडेंट पीएन सिंह और उप कमांडेंट जोशी सागर प्रदीप, स्वतंत्रता सेनानी के सुपुत्र कृपाशंकर द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य एवं एसएसबी बलकर्मी मौजूद थे।