सारस न्यूज़, अररिया।
असम से एक ट्रक में तस्करों द्वारा रविवार को बिहार में विदेशी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही थी। इस संबंध में गुप्त सूचना मिलने पर एसपी अमित रंजन ने अवैध शराब बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश साहा के नेतृत्व में नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकाश और डीआईयू अररिया की एक संयुक्त टीम गठित की गई।

गठित टीम ने पलासी गांव स्थित एनएच 57 पर गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक संख्या यूपी 16जीटी 5012 को रोका, जिसमें लाखों रुपये मूल्य की कुल 5660 लीटर विदेशी शराब और 2 मोबाइल बरामद किए गए। ट्रक में मौजूद यूपी के मुरादाबाद जिले के पाकबाड़ा थाना क्षेत्र के मालग्राम निवासी रवि कुमार (पिता स्व. कमल सिंह) और दुर्गेश (पिता शिशुपाल सिंह) को गिरफ्तार किया गया।

एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ट्रक के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है, और गिरफ्तार दोनों तस्करों पर नरपतगंज थाना में आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, शराब तस्करों के बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक का पता लगाया जा रहा है।

इस छापेमारी और गिरफ्तारी टीम में नरपतगंज थाना के पुअनि लखन लाल, पुअनि अमित कुमार, डीआईयू शाखा के पुअनि विवेक प्रसाद, पुअनि नागेंद्र कुमार, डीआईयू टीम और सशस्त्र बल शामिल थे।