सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर जहांगीर नगर के समीप एक बंद घर से 63 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने जानकारी दी कि नगर थाना क्षेत्र के जहांगीर नगर के पास निजामनगर मोहल्ला स्थित हसीब मास्टर के किराए के मकान में शराब स्टोरेज की सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर एसआई अमित कुमार और एसआई अंकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा गया। पुलिस वाहन को देखते ही एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर गांव की ओर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों की मौजूदगी में जब घर की तलाशी ली गई, तो एक कमरे में रखे पांच बोरों से 242 बोतलों में कुल 63 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।
lतलाशी के दौरान बंद घर से काली मंदिर स्थित एसबीआई का एक पासबुक भी बरामद हुआ। पासबुक में महलगांव थाना क्षेत्र के चिरहाट वार्ड संख्या 03 निवासी जियाउल, पिता उबैर, का नाम और पता अंकित था। पुलिस के अनुसार, जियाउल ही वह व्यक्ति है जो मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि बरामद शराब की जब्ती सूची तैयार कर ली गई है। फरार शराब तस्कर जियाउल पर उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।