सारस न्यूज, अररिया।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी अमित रंजन के निर्देश पर अररिया जिले के विभिन्न थाना में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 76 आरोपी को गिरफ्तार कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसको लेकर मिली जानकारी के अनुसार अररिया नगर थाना क्षेत्र से 03 वारंटी, ताराबाड़ी थाना क्षेत्र से 02 आरोपी, बैरगाछी थाना क्षेत्र से 03 आरोपी, अररिया आरएस थाना क्षेत्र से 02 आरोपी, जोकीहाट थाना क्षेत्र से 02 आरोपी, पलासी थाना क्षेत्र से 06 आरोपी, सिकटी थाना क्षेत्र से 05 आरोपी, फारबिसगंज थाना क्षेत्र से 08 आरोपी, सिमराहा थाना क्षेत्र से 05 आरोपी, जोगबनी थाना क्षेत्र से 03 आरोपी, बथनाहा थाना क्षेत्र से 02 आरोपी, कुर्साकाटा थाना क्षेत्र से 03 आरोपी, सोनामनी गौदाम थाना क्षेत्र से 04 आरोपी, कुंआरी थाना क्षेत्र से 01 आरोपी, रानीगंज थाना क्षेत्र से 07 आरोपी, बौसी थाना क्षेत्र से 06 आरोपी, नरपतगंज थाना क्षेत्र से 04 आरोपी, फुलकाहा थाना क्षेत्र से 06 आरोपी, घूरना थाना क्षेत्र से 02 आरोपी सहित बसमतिया थाना क्षेत्र से 02 आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कुल 76 आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं बौसी थाना में दर्ज विभिन्न 03 कांडों में क्षेत्र में कुर्की जब्ती भी की गई है।