अररिया आरएस थाना क्षेत्र के चंद्रदेई गांव में रविवार की शाम खेलने के दौरान 12 माह के एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। इसके बाद बच्चे को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि चापाकल के पानी से लबालब भरे गड्ढे के पास बच्चा खेलते-खेलते पहुंच गया और उसमें गिरकर अचेत हो गया। बच्चे की खोजबीन के दौरान वह उसी गड्ढे में मिला। परिजनों की मदद से उसे तुरंत सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां डॉक्टर मार्तण्डय ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, चंद्रदेई वार्ड संख्या 06 में शाम के समय मो. वसीम का लगभग 12 माह का पुत्र मो. अबुजर खेलते-खेलते चापाकल के पानी से भरे गड्ढे में गिर गया था। कुछ देर बाद परिवार वालों ने उसे खोजा, तो वह गड्ढे में मिला। चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।
सारस न्यूज, अररिया।
अररिया आरएस थाना क्षेत्र के चंद्रदेई गांव में रविवार की शाम खेलने के दौरान 12 माह के एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। इसके बाद बच्चे को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि चापाकल के पानी से लबालब भरे गड्ढे के पास बच्चा खेलते-खेलते पहुंच गया और उसमें गिरकर अचेत हो गया। बच्चे की खोजबीन के दौरान वह उसी गड्ढे में मिला। परिजनों की मदद से उसे तुरंत सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां डॉक्टर मार्तण्डय ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, चंद्रदेई वार्ड संख्या 06 में शाम के समय मो. वसीम का लगभग 12 माह का पुत्र मो. अबुजर खेलते-खेलते चापाकल के पानी से भरे गड्ढे में गिर गया था। कुछ देर बाद परिवार वालों ने उसे खोजा, तो वह गड्ढे में मिला। चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।
Leave a Reply