प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
भागकोहेलिया पंचायत के नया टोला वार्ड संख्या 11 में हुआ हादसा
फारबिसगंज, 26 फरवरी 2025 – खेलते समय साईफन में गिरने से 3 वर्षीय मासूम बालक की डूबकर मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया। यह दर्दनाक हादसा थानाक्षेत्र के भागकोहेलिया पंचायत के नया टोला वार्ड संख्या 11 में हुआ। मृतक बालक की पहचान अविनाश कुमार (3), पिता – चंदन मंडल, निवासी – नया टोला, फारबिसगंज के रूप में हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
बुधवार दोपहर अविनाश अपने घर के पास मुख्य सड़क किनारे स्थित साईफन पर खेल रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। राहगीरों और खेतों में काम कर रहे लोगों ने घटना देखी और शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग व परिजन दौड़कर आए और उसे पानी से निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बालक की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में कोहराम मच गया। परिजनों के विलाप से हर किसी की आंखें नम हो गईं। शव से लिपटकर रो रहे माता-पिता और परिजनों को भागकोहेलिया के मुखिया रियाज अनवर, राजद के जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास, मझुआ के पैक्स अध्यक्ष श्रवण मंडल, धनराज मंडल, परमानंद मंडल, रूपेश कुमार मंडल, शशिभूषण मंडल, अरविंद कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने ढांढस बंधाया।
पुलिस ने लिया संज्ञान, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अनि शशिधर सिंह, उपेंद्र शर्मा, अजय कुमार पासवान और चौकीदार अशोक पासवान अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, अररिया भेजने की प्रक्रिया शुरू की।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय किए जाएं।