Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

थोड़ी देर की आंधी पानी ने जिला मुख्यालय के लोगों के जीवन को किया अस्त व्यस्त।

सारस न्यूज़, अररिया।

आये आंधी एवं पानी में एडीबी चौक पर टूटा वृक्ष का टहनी गिरा दुकान के गिरे बैनर।

आधे घंटे के पानी में मारवाड़ी पट्टी जाने वाली सड़क बारिश के पानी से लबालब।

जिला मुख्यालय में बुधवार की शाम में आयी आंधी एवं पानी ने थोड़ी ही देर में भारी तबाही मचाई। जहां कई दुकानों के टीन के शेड उखड़ गए तो वहीं कई दुकान के बैनर-पोस्टर भी उखड़ गए। वहीं कई पेड़ के डाली टहनी टूट गए तो हाइवे पर कई पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़क पर गिर गए।

इससे आवागमन बाधित हो गया। तेज आंधी के कारण कई जगह बिजली के तार भी टूट गए। जिससे विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित हो गई। आंधी-पानी से आम के फल को भी भारी नुकसान पहुंचने से किसानों को भी आर्थिक क्षति हुई है। पिछले कई दिनों से तेज गर्मी के बीच कई बार आये जिले में आंधी तूफान, मेघगर्जन, वज्रपात से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पुनः बुधवार की शाम करीब 05 बजे मौसम ने अचानक करवट ली थोड़ी देर तेज चली आंधी उसके बाद हुई बरसात ने भारी तबाही मचाया। गर्मी से लोगों को तो राहत महसूस हुई लेकिन वट सावित्री पर्व के लिए जरूरत के सामान लेने गई महिलाएं बाजार में फैले कीचड़ से उन्हें दो-चार होना पड़ा। बारिश के बाद बिजली गुल में महिलाओं को बाजार में खरीदारी करनी पड़ी। इधर अररिया नप क्षेत्र के कई सड़क पानी से लबालब हो गए। जिससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *