सारस न्यूज, अररिया।
नगर थाना पुलिस में शामिल एसआई सुभाष प्रसाद ने 1.5 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार शराब कारोबारी नगर थाना क्षेत्र के भगत टोला वार्ड संख्या 28 निवासी राजकुमार भगत पिता दिनेश प्रसाद भगत विदेशी शराब की डिलेवरी करने कहीं जा रहा था। इसी दौरान जांच करने पर उक्त शराब कारोबारी के कमर से मौजूद पुलिस ने 1.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. जिसमें नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कांड संख्या 210/24 के तहत उक्त शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.