सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया आरएस थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 33.31 लीटर प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब के साथ एक कार और एक बाइक जब्त की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। एसपी अमित रंजन ने बताया कि अररिया आरएस थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरएस थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 33.31 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई और साथ ही बीआर 38यू 7290 नंबर की एक कार और बिना नंबर की एक बाइक को भी जब्त किया गया है।


पुलिस शराब तस्करों की गिरफ्तारी में जुट गई है।