सारस न्यूज, अररिया।
गुरुवार को हाई टेंशन तार से जुड़े खंभे में लगे अर्थिंग तार की चपेट में आने से एक दुधारू मवेशी की मौत हो गई। यह घटना जोगबनी नगर परिषद वार्ड 23 मीरगंज की बताई जा रही है, जहां पशुपालक शमशुल अंसारी की एक दुधारू गाय खूंटे से बंधी थी। मवेशी के पास ही हाई टेंशन तार का खंभा है।
पशुपालक ने बताया कि अचानक खंभे के ऊपर से चिंगारी का एक बड़ा गोला मवेशी पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जहां मवेशी बंधा था, वहां बिजली तार बांधने वाला डिश का टुकड़ा भी बिखरा पड़ा था।
बताया गया कि इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई, तब जाकर लाइन कट की गई। इसके काफी देर बाद बिजली मिस्त्री घटनास्थल पर पहुंचे और फिर लाइन को ठीक कर बिजली आपूर्ति सुचारू की गई।
पीड़ित पशुपालक ने संबंधित विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है। वहीं अन्य ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि जिन घरों के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजर रहे हैं, वहां तार के नीचे जाली लगवाने की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर लोग सुरक्षित रह सकें।