सारस न्यूज़, अररिया।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता कॉमरेड दयानंद राय ने की। कार्यक्रम में पार्टी के बिहार राज्य संयुक्त सचिव, कॉमरेड रामपरी देवी, विशेष रूप से उपस्थित रहीं। श्रद्धांजलि सभा के दौरान कॉमरेड रामपरी देवी ने कॉमरेड सीताराम येचुरी के विचारों और उनके द्वारा देश एवं पार्टी के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि येचुरी का योगदान भारतीय राजनीति और वामपंथी आंदोलन के लिए अमूल्य था, और उनकी विचारधारा और संघर्षशील व्यक्तित्व हमेशा याद रखे जाएंगे।

इस अवसर पर चंद्रशेखर आजाद, हरिलाल सिंह, बिंदेश्वरी यादव, सलीम खान, रोहित कुमार, नरसिंह यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने येचुरी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।