• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रानीगंज क्षेत्र में दो माह पूर्व मवेशी व्यापारी के साथ हुई हत्या और लूटकांड में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी।

सारस न्यूज़, अररिया।

गिरफ्तार अपराधी की जानकारी देते हुए एसपी अमित रंजन

रानीगंज थाना क्षेत्र में करीब दो माह पूर्व अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट के दौरान मवेशी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, और अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। बुधवार की शाम एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस में इस मामले की जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि 7 अगस्त की सुबह लगभग 7 बजे मवेशी व्यापारी मो. बाबू (40), पिता सुलेमान को अररिया-रानीगंज मार्ग पर रामपुर नहर के पास कजरा पुल के नजदीक बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए रानीगंज थाना, एफएसएल और डीआइयू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए और रानीगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 354/24 दर्ज की गई। इसके बाद अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जांच शुरू की गई।

इस कांड की सफल जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में रानीगंज थानाध्यक्ष और डीआइयू टीम का विशेष गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ आसूचना संकलन करते हुए घटना में शामिल आरोपी सौरभ यादव (पिता: दिनेश यादव, निवासी: भोड़हा, वार्ड संख्या 12, रानीगंज थाना क्षेत्र) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने बयान में अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुए अन्य अपराधियों की संलिप्तता भी उजागर की है।

शेष आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।

छापेमारी और गिरफ्तारी टीम में रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, पुअनि कनकलता, पुअनि पूनम कुमारी, पुअनि सुरेंद्र कुमार, सअनि रवि प्रकाश, डीआइयू के पुअनि नागेंद्र कुमार, पुअनि विवेक कुमार और सशस्त्र बल के अन्य सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *