अररिया शहर के चांदनी चौक पर विधि व्यवस्था साधारण को लेकर नगर थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे हैं। वाहन जांच अभियान के दौरान, दो सिंह वाला यूनिक हेलमेट लोगों के बीच बना चर्चा का विषय। आपको बता दे की नगर थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर के चांदनी चौक पर विधि व्यवस्था साधारण को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान नगर थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के द्वारा दो सिंह वाले हेलमेट पहने एक बाइक सवार को रोका गया, जिसकी डिक्की सहित बाइक की कागज की जांच की गई। इसके बाद नगर थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा दो सिंह वाले हेलमेट के बारे में उनसे पूछताछ की गई तो, तो बाइक चालक ने बताया कि इस तरह के यूनिक हेलमेट पहनकर वह लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं। हर एक-दो दिन पर सड़क दुर्घटना में बिना हेलमेट पहने लोगों की मौत हो रही है। फिर भी लोगों के बीच वाहन चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। वह दो सिंह वाले हेलमेट पहन कर सड़क दुर्घटना को मात देने का जागरूकता लोगों के बीच फैला रहे हैं, कि वह खुद सड़क दुर्घटना के लिए काल है क्योंकि उन्होंने हेलमेट पहन रखा है। इस दौरान पकड़े अन्य वाहन चालकों को नगर थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के द्वारा दो सिंघ वाले हेलमेट बाइक चालक से सीख लेने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। इस दौरान मौके पर दो सिंह वाले हेलमेट पहने बाइक सवार को देखने के लिए दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई।
शहर के चांदनी चौक पर वाहन जांच के अभियान में दो सिंह वाले हेलमेट पहने व्यक्ति को देखने के लिए लगी भीड़।


















Leave a Reply