Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अहम समीक्षा बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

प्रेस विज्ञप्ति
अररिया, 12 जून 2025

सम्भावित बाढ़ और मानसून से पूर्व की तैयारियों की समीक्षा हेतु जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक हाईब्रिड मोड में संपन्न हुई, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी सभागार में भौतिक रूप से उपस्थित रहे, जबकि प्रखंड स्तर के अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय से जुड़े।

बैठक के दौरान संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पहचान, आपातकालीन संचार व्यवस्था, नाव एवं नाविकों की उपलब्धता, बाढ़ आश्रय स्थलों की तैयारियों, सामुदायिक रसोई केंद्रों के संचालन की योजना, पॉलीथीन शीट और पशु चारा की उपलब्धता जैसे कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से परमान, बकरा और नूना नदियों के तटीय क्षेत्रों को संवेदनशील बताते हुए वहां विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अद्यतन कम्यूनिकेशन प्लान शीघ्र समर्पित करने के निर्देश दिए गए। नावों के निबंधन और नाविकों से अनुबंध सुनिश्चित करने का भी सख्त निर्देश दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में 240 नाव परिचालन योग्य स्थिति में हैं। बाढ़ के दौरान राहत कार्यों के लिए 305 सामुदायिक रसोई स्थल और 292 ऊंचे शरण स्थल चिह्नित किए गए हैं। साथ ही 28,390 पॉलीथीन शीट्स भी उपलब्ध कराई गई हैं। पशुपालन विभाग द्वारा पशु चारा की आपूर्ति हेतु निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

तटबंधों की सुरक्षा के लिए हर एक किलोमीटर पर अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 24×7 कार्यरत है, जिसकी संपर्क संख्या 06453-222309 तथा मोबाइल नंबर 9471682459 है। अंचल स्तर पर नियंत्रण कक्ष का संचालन भी 15 जून से 24 घंटे प्रारंभ किया जाएगा।

बैठक में जीआर वितरण प्रक्रिया, फसल क्षति आकलन, संभावित कटाव स्थलों की समीक्षा तथा स्कूली बच्चों और संवेदनशील वर्गों (वृद्ध, दिव्यांग, गर्भवती महिलाएं, बच्चे) की सुरक्षा से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी (अररिया एवं फारबिसगंज), जिला शिक्षा, कृषि, आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं ICDS पदाधिकारी समेत तकनीकी अधिकारीगण एवं सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *