नगर थाना पुलिस ने स्मैक और हजारों रुपए के साथ नशा के कारोबारी एक युवक को गिरफ्त में लिया है। जिसमें एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है। इधर नगर थाना से मिली सूचना के मुताबिक नगर थाना पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के आधार यह कार्रवाई की गई है। जिसमें नशा के कारोबारी युवक नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर वार्ड नंबर 08 स्थित बिन टोली निवासी दीपक महतो पिता शमसुल महतो को रंगे हाथों गिरफ्त में लिया गया। उक्त आरोपी युवक के पास से तलाशी लेने पर 35 पुड़िया स्मैक व 21 हजार 780 रुपए उसके पास बरामद हुआ। जिसमें नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया। जहां आरोपी युवक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 1199/23 के तहत उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
35 पुड़िया स्मैक व 21.7 हजार रुपए के साथ एक नशा कारोबारी युवक गिरफ्तार।

Leave a Reply