सारस न्यूज, अररिया।
एएलटीएफ टीम और अररिया आरएस ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से मद्य निषेध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 20 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर सूचना देते हुए आरएस ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार में बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें एक कारोबारी फरार होने में सफल रहा। वहीं एक महिला कारोबारी की गिरफ्तारी संभव हो सकी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी महिला रीता देवी पति उजागर पासवान है। जिसके पास से अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के 20 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। फरार शराब कारोबारी प्रकाश पासवान पिता उजागर पासवान है। जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी।