सारस न्यूज़, अररिया।
गैस सिलेंडर लिकेज के कारण लगी आग, एक किशोरी भी झुलसी।
नगर थाना क्षेत्र के रानीगंज बस स्टैंड स्थित एबीसी नहर किनारे एक ज्वेलर्स सह हेलमेट दुकान में गुरुवार की दोपहर को आग लगने से सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। यह घटना पीड़ित दुकान मालिक ने नये गैस सिलेंडर में लिकेज के कारण घटित बताया है। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी तरह फैल घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना अग्निशमन और नगर थाना पुलिस को दिया। जिसमें सूचना पाकर अग्निशमन विभाग के कर्मी दो बड़े एवं एक छोटे फायर ब्रिगेड वाहन के साथ पहुंच कर सिलेंडर में लगी आग को बुझाया। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं पास में मौजूद एक घर में सो रही 13 वर्षीय किशोरी आग की चपेट में आकर हल्का झुलस गयी। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित दुकानदार मनीष साह एवं अजय साह ने बताया कि उनका दुकान आगे है और पीछे रहने के लिए घर बना हुआ है। घर में रखा रसोई गैस सिलेंडर लीकेज था। जिसका पता नहीं चल पाया और दूध गर्म करने के क्रम में सिलेंडर में आग लग गई। उन्होंने बताया कि एक भाई ज्वेलरी का दुकान करते हैं और दूसरा भाई हेलमेट एवं अन्य सामान का दुकान करता है। दोनों दुकानदार ने बताया कि आग लगने से लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।।दुकान में रखा, ग्राहकों का ज्वेलरी, हेलमेट एवं घर में रखा ज्वेलरी, कपड़ा, फर्नीचर और अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गए हैं। वहीं पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना नगर थाना में देने की बातें कही।