सारस न्यूज, वेब डेस्क।
अररिया ज़िले के रानीगंज थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सामने आया है। लालमोहन मुर्मू की चार वर्षीय पुत्री मनीता मुर्मू को उस वक्त जहरीले सांप ने डंस लिया, जब वह घर के पास जलावन इकट्ठा कर रही थी। घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे रानीगंज के रेफरल अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को तुरन्त अररिया सदर अस्पताल भेजा गया।
लेकिन अफसोस की बात यह रही कि सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम की जान जा चुकी थी। सदर अस्पताल में मौजूद डॉ. नीरज कुमार ने मनीता को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि रानीगंज रेफरल अस्पताल में बच्ची को एंटी-स्नेक वेनम (एबीएस) का इंजेक्शन नहीं दिया गया। जब इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप से पूछा गया, तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कही और यह जवाब दिया कि इस बारे में डॉ. रोहित कुमार झा से पूछना चाहिए।
गौरतलब है कि गर्मियों के मौसम में सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं और ऐसे में अगर अस्पतालों में एबीएस इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित न हो, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। इस हादसे ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।