Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया नप में यूनिसेफ के साथ एक सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, अररिया।

बैठक में मौजूद अररिया नप के मुख्य पार्षद ,यूनिसेफ के अधिकारी व अन्य।

अररिया नप के सभा भवन में मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में यूनिसेफ के साथ एक सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में यूनिसेफ के अधिकारी सहित नप के उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह व नप इओ भवेष कुमार भी मौजूद थे। बैठक की शुरूआत में यूनिसेफ के आए अधिकारी में शामिल जिला प्रतिनिधि आदित्य कुमार व अररिया शहरी क्षेत्र के बीएमसी जय कुमार झा ने यूनिसेफ के खसरा रुवेला कार्यक्रम में सहयोग देते हुए नप क्षेत्र में होर्डिंग, बैनर लगवाने के लिए मुख्य व उप मुख्य पार्षद को धन्यवाद ज्ञापन दिया व अररिया स्वस्थ अररिया कैंपेन के लिए उनसे अनुरोध किया। साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे कन्या उत्थान योजना की विस्तृत जानकारी भी उपस्थित सभी 29 वार्ड के नगर पार्षद को दी गई। यूनिसेफ से जुड़े प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पीके निराला द्वारा भी यूनिसेफ के चल रहे कई स्वास्थ्य कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी बैठक में मौजूद सभी लोगों को दी गई। वहीं मुख्य पार्षद व नप इओ से मुखातिब होते उन्होंने टीकाकरण के क्रम में जानेवाली एएनएम के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करने के लिए सभी नगर पार्षद व नप इओ से अनुरोध करते हुए कहा। बीएमसी यूनिसेफ अररिया द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का औचक निरीक्षण करने के लिए सभी नगर पार्षदों से उन्होंने अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *