• Wed. Oct 1st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगलगी की घटना में एक घर जले, लाखों की संपति राख।

सारस न्यूज़, अररिया।

भरगामा प्रखंड अंतर्गत जयनगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में मंगलवार की देर रात अचानक आग लगने से एक परिवार का घर जलकर राख हो गया। स्वर्गीय कुसुमलाल मेहता के पुत्र भूमी मेहता का घर आग की चपेट में आ गया, जिसमें एक साइकिल, चावल, गेहूं, लकड़ी के फर्नीचर, कपड़े, और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। लगभग तीन लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

भूमी मेहता ने बताया कि घर के सभी सदस्य रात का भोजन कर सो गए थे। रात के दो बजे के आसपास ग्रामीणों ने हो-हल्ला करते हुए आग लगने की सूचना दी, जिससे वे जाग गए। आग की ऊँची लपटें उठने लगीं और जब तक वे कुछ समझ पाते, आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। स्थानीय ग्रामीण जुट गए और अग्निशमन दस्ते एवं घरेलू संसाधनों के द्वारा आग पर काबू पाया गया।

सरपंच राजकुमार मेहता, मानिकचंद मेहता, जगदीश यादव, मिथिलेश यादव, ब्रजनंदन मेहता, आशीष मेहता, समाजसेवी सुमन सिंह, ब्रहमदेव यादव, और संजीव यादव ने बताया कि आग की ऊँची लपटें देखकर वे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि आग ने उग्र रूप ले लिया था, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने मशक्कत कर घरेलू संसाधनों से आग पर काबू पाया। जिस स्थान पर आगलगी की घटना हुई, वहां सैकड़ों कच्चे घर थे, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से एक बड़ी घटना टल गई।

समाजसेवी सुमन सिंह ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए सहायता की मांग की है। अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है और राजस्व कर्मचारी से स्थल निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *