Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भाजपा अररिया जिला कार्यालय में स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, अररिया।

भारतीय जनता पार्टी के अररिया जिला कार्यालय में 6 अप्रैल से शुरू होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस सप्ताह और 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के सफल आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने की।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सहरसा के विधायक, पूर्व मंत्री एवं सत्तारूढ़ दल के सचेतक आलोक रंजन उपस्थित रहे। इसके साथ ही प्रदेश मंत्री और क्षेत्रीय प्रभारी स्वदेश यादव भी मंच की शोभा बढ़ा रहे थे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में जिला प्रभारी लखी महतो, नरपतगंज के विधायक जयप्रकाश यादव, रानीगंज के पूर्व विधायक परमानंद ऋषि देव, जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदनी देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा एवं आलोक कुमार भगत, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजय कुमार झा, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, राजेंद्र यादव, आकाश राज सहित सभी जिला और मंडल पदाधिकारी तथा मोर्चा के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।

मंच संचालन का दायित्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल ने निभाया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष रामनवमी और पार्टी स्थापना दिवस का एक ही दिन पड़ना सौभाग्य का प्रतीक है। स्थापना दिवस सप्ताह के तहत 4 और 5 अप्रैल को मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित होंगी। इसके बाद 8 और 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर और 10 से 12 अप्रैल तक प्रत्येक बूथ स्तर पर घर-घर जाकर कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे।

6 और 7 अप्रैल को कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का ध्वज फहराएंगे। साथ ही, प्रतिदिन कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत संध्या काल में चौपाल लगाकर लोगों से संवाद स्थापित करेंगे।

14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से एक दिन पूर्व उनकी प्रतिमा की सफाई की जाएगी और अगले दिन पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *