• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आयुक्त संजय दूबे की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

बैठक के दौरान आयुक्त महोदय ने प्रमुख बिंदुओं जैसे दावा-आपत्ति प्राप्ति, ERO-Net पर डेटा अपलोडिंग, दावा-आपत्ति निष्पादन, लिंगानुपात, निर्वाचक जनसंख्या अनुपात की समीक्षा, एवं अभिलेखों की तैयारी आदि की जानकारी प्राप्त की। साथ ही, निर्वाचक सूची प्रेक्षक को भेजे जाने वाली प्रथम भ्रमण रिपोर्ट की समीक्षा भी की गई। सभी अद्यतन स्थितियाँ संतोषजनक पाई गईं। आयुक्त महोदय ने सभी पदाधिकारियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्वयं पर्यवेक्षण करने और निर्वाचन विभागीय अनुदेशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 29 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है, और 28 नवंबर 2024 तक योग्य निर्वाचकों से दावा-आपत्ति प्राप्त की जा रही है। इस अवधि में 02 एवं 03 नवंबर 2024 को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया था, और अगला विशेष अभियान दिवस 23 एवं 24 नवंबर 2024 को आयोजित होगा। इन दिनों में सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के तहत दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे। अधिक से अधिक नाम पंजीकृत करने के लिए सभी प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की गई।

मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य चौक-चौराहों पर फ्लैक्स, पोस्टर आदि लगाए गए हैं, और सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बैठक के अन्य बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई और सधन्यवाद बैठक की कार्यवाही समाप्त हुई।

बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अररिया श्री राज मोहन झा, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज सुश्री शैलजा पांडे, उप विकास आयुक्त श्रीमती रोजी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री अनिकेत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामबाबू कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया श्री एस प्रतीक, भूमि सुधार उप समाहर्ता फारबिसगंज श्री अमित कुमार सहित सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *