सारस न्यूज़, अररिया।
आयुक्त पूर्णियां प्रमंडल, श्री संजय दूबे (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, साथ ही सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अररिया, अनिल कुमार, एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त महोदय को जिला पदाधिकारी अररिया, श्री अनिल कुमार, एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया।

बैठक के दौरान आयुक्त महोदय ने प्रमुख बिंदुओं जैसे दावा-आपत्ति प्राप्ति, ERO-Net पर डेटा अपलोडिंग, दावा-आपत्ति निष्पादन, लिंगानुपात, निर्वाचक जनसंख्या अनुपात की समीक्षा, एवं अभिलेखों की तैयारी आदि की जानकारी प्राप्त की। साथ ही, निर्वाचक सूची प्रेक्षक को भेजे जाने वाली प्रथम भ्रमण रिपोर्ट की समीक्षा भी की गई। सभी अद्यतन स्थितियाँ संतोषजनक पाई गईं। आयुक्त महोदय ने सभी पदाधिकारियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्वयं पर्यवेक्षण करने और निर्वाचन विभागीय अनुदेशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 29 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है, और 28 नवंबर 2024 तक योग्य निर्वाचकों से दावा-आपत्ति प्राप्त की जा रही है। इस अवधि में 02 एवं 03 नवंबर 2024 को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया था, और अगला विशेष अभियान दिवस 23 एवं 24 नवंबर 2024 को आयोजित होगा। इन दिनों में सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के तहत दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे। अधिक से अधिक नाम पंजीकृत करने के लिए सभी प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की गई।

मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य चौक-चौराहों पर फ्लैक्स, पोस्टर आदि लगाए गए हैं, और सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बैठक के अन्य बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई और सधन्यवाद बैठक की कार्यवाही समाप्त हुई।
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अररिया श्री राज मोहन झा, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज सुश्री शैलजा पांडे, उप विकास आयुक्त श्रीमती रोजी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री अनिकेत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामबाबू कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया श्री एस प्रतीक, भूमि सुधार उप समाहर्ता फारबिसगंज श्री अमित कुमार सहित सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे।