सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा पुलिस ने शनिवार देर शाम महथावा बाजार से छातापुर जाने वाली सड़क मार्ग पर जेबीसी नहर के पास जुलाई 2020 में हुई लूटकांड के फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पवन यादव के रूप में हुई है, जो सुपौल जिले के राजेश्वरी थाना क्षेत्र के रतनसार गांव का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि पवन यादव अंतरजिला अपराधी गिरोह का सक्रिय सदस्य है और पिछले चार वर्षों से फरार चल रहा था। भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि डकैती और लूटपाट मामले का वांछित आरोपी पट्टी प्राणपथ गांव स्थित ढोलपिट्टा हाट में मौजूद है और वहां से फरार होने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत ढोलपिट्टा हाट पर घेराबंदी की। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा, लेकिन खदेड़कर काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई रूपा कुमारी, रविंद्र कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।